हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पुरोडाश्
- शब्दभेद : संज्ञा
पुरोडाश् का हिंदी अर्थ
- १. यव आदि के आटे की बनी हुई टिकिया जो कपाल में पकाई जाती थी ।पिशेष— यह आकार में लंबाई लिए गोल और बीच में कुछ मोटी होती थी । यज्ञों में इसमें से टुकड़ा काटकर देवताओं के लिये मंत्र पढ़कर आहुति दी जाती थी । यह यज्ञ का अंग है ।२. हवि । ३. वह हवि या पुरोडाश जो यज्ञ से बच रहे । ४. वह वस्तु जो यज्ञ में होम की जाय । यज्ञभाग । ५. सोमरस । ६. आटे की चौंसी (चमसी ?) । ७. वे मंत्र जिनका पाठ पुरोडाश बनाते समय किया जाता है ।