हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
फिरना
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
फिरना का हिंदी अर्थ
- इधर-उधर चलना, कभी इस ओर कभी उस ओर गमन करना, इधर-उधर डोलना, ऐसा चलना जिसकी कोई एक निश्चित दिशा न रहे, भ्रमण करना
- टहलना , विचरना , सैर करना
- चक्कर लगाना, बार-बार फेरे खाना, लट्टू की तरह एक ही स्थान पर घूमना अथवा मंडल बाँधकर परिधि के किनारे घूमना, नाचना या परिक्रमण करना