हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पसीजना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
पसीजना का हिंदी अर्थ
- किसी धन पदार्थ में मिले हुए द्रव अंश का गरमी पाकर या और किसी कारण से रस रसकर बाहर निकालना, रसना, जैसे, पत्थर में सरे पानी पसीजना
- चित्त में दया उत्पन्न होना, दयार्द्र होना, जैसे,—आप लाख बातें बना- इए, पर वे कभी न पसीजेंगे