हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पहल
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
पहल का हिंदी अर्थ
- किसी घन पदार्थ के तीन या अधिक कोरों अथवा कोनों के बीच की समतल भुमि । किसी वस्तु की लंबाई चौड़ाई और मोटाई अथवा गहराई के कोनों अथवा रेखाओं से विभक्त समतल अंश । किसी लंबे चौड़े और मोटे अथवा गहरे पदार्थ के बाहरी फैलाव की बँटी हुई सतह पर का चौरस कटाव या बनावट । बगल , पहलू , बाजू , तरफ , जैसे, खंभे के पहल, डिबिया के पहल, आदि
- धुनी रूई या ऊन की मोटी और कुछ कड़ी तह या परत , जमी हुई रूई अथवा ऊन , रजाई तोशक आदि में भरी हुई रूई की परत
- रजाई तोशक आदि से निकाली हुई पुरानी रूई जो दबने के कारण कड़ी हो जाती है , पुरानी रूई पु