Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

पढ़ना

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

पढ़ना का हिंदी अर्थ

  • किसी लिखावट के अक्षरों का अभिप्राय समझना , किसी पुस्तक, लेख आदि को इस प्रकार देखना कि उसमें लिखी बात मालूम हो जाय , किसी लिपि के वर्णों के उच्चारण, रूप आदि से परिचित होना, जैसे,—इस पुस्तक को मैं तीन बार पढ़ गया , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना , —लेना
  • किसी लिखावट के शब्दों का उच्चारण करना , उच्चारण- पूर्वक पाठ करना , बाँचना , किसी लेख के अक्षरों से सूचित शब्दों को मुहँ से बोलना , जैसे,—जरा और जौर से पढ़ो कि हमको भी सुनाई दे , संयो॰ क्रि॰—जाना , —देना
  • उच्चारण करना , मध्यम या धीरे स्वर से कहना , जैसे,— तुम कौन सा मंत्र पढ़ रहे हो , संयो॰ क्रि॰—जाना , —देना

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'पढ़ना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।