हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नामोनिशान
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
नामोनिशान का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु का नाम और उसके सूचक शेष चिह्न या पता-ठिकाना या ऐसा लक्षण जिससे किसी चीज या बात के अस्तित्व का पता चलता हो या उसका प्रमाण मिलता हो
- ऐसा लक्षण जिससे किसी चीज़ या बात के अस्तित्व का पता चलता हो या उसका प्रमाण मिलता हो, शौहरत, नामवरी, वजूद, किसी वस्तु का नाम और उसके सूचक शेष चिह्न या पता-ठिकाना, आसार, यादगार, अता पता, नाम और पता, फ़िरऔन और नमरूद कैसे कैसे अत्याचारी और तानाशाह हो गुज़रे हैं, बाग़ी हुए तो किसी का नाम वा निशान तक बाक़ी ना रहा