हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मस्त
- शब्दभेद : विशेषण
मस्त का हिंदी अर्थ
- जो नशे आदि के कारण मत्त हो, मतवाला, मदोन्मत्त, जैसे,—वह दिन रात शराब मे मस्त रहता है
- जिसे किसी बात का पता न लगता हो, जिसे किसी कि चिंता या परवाह न होती हो, सदा प्रसन्न और निश्चिंत रहनेवाला
- जो अपनी पूरी जवानी पर आने के कारण आप से बाहर हो रहा हो, यौवनमद से भरा हुआ, जैसे, मस्त हाथी, मस्त औरत