हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मसकीन
- शब्दभेद : विशेषण
मसकीन का हिंदी अर्थ
- १. गरीब । दीन । बेचारा । उ॰— ह्वै मसकीन कुलीन कहावौ तुम योगी संन्यासी । ज्ञानी गुणी शूर कवि दाता ई मति काहु न नासी । —कबीर (शब्द॰) । २. साधु । संत । उ॰—क्या मूड़ी भूमिहि शिर नाए क्या जल देह नहाए । खून करै मसकीन कहावै गुण को रहै छिपाए ।—कबीर (शब्द॰) । ३. दरिद्र । कंगाल । ४. भोला भाला । ५. सुशील ।