हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
लाचार
- स्रोत : फ़ारसी
- शब्दभेद : विशेषण
लाचार का हिंदी अर्थ
- जिसका कुछ वश न चलता हो, विवश, मजबूर, जो ऐसी अवस्था में हो कि इच्छा होने पर भी वह कुछ न कर सके
- जो असमर्थता के फलस्वरूप कुछ कर-धर या कहीं आ-जा न सकता हो, असमर्थ, अव्य निरुपाय या विवश होकर, जैसे-लाचार वह वहाँ से चल पड़ा, असहाय, अशक्त, दीन दुखी
- विवश होकर, मजबूर होकर