Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

कट्टा

कट्टा का हिंदी अर्थ

  • मोटा-ताजा। हट्टा-कट्टा
  • बलवान्। बलिष्ठ। पुं० १. सिर के बालों में पड़ने या होनेवाला एक कीड़ा। जूं। २. जबड़ा। मुहा०-(कोई चीज किसी के) कट्टे लगना = बुरी तरह हाथ से निकल कर किसी दूसरे के हाथ में पहुँच जाना अथवा नष्ट या व्यर्थ हो जाना। जैसे-यह घड़ी तो तुम्हारे कट्टे लग गई। (अर्थात् तुम्हें मिल गई या तुम्हारे कारण नष्ट हो गई।) पुं० [?] [स्त्री० कट्टी] भैंस का बच्चा। (पश्चिम)

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'कट्टा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।