हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
कब्जा
कब्जा का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु पर होने वाला ऐसा अधिकार जिसके अनुसार उस वस्तु का उपभोग किया जाता है (पज़ेशन)। जैसे—खेत या मकान पर होने वाला क़ब्ज़ा।
- औज़ार या हथियार का वह भाग जो हाथ या मुट्ठी में पकड़ा जाता है; मूठ। जैसे—कटार या तलवार का क़ब्ज़ा। मुहा०—क़ब्ज़े पर हाथ डालना या रखना = कटार, तलवार आदि खींचने के लिए मूठ पर हाथ रखना।