हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
काठी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
काठी का हिंदी अर्थ
- घोड़ों की पीठ पर कसने की जीन जिसमें नीचे काठ लगा रहता है यह आगे और पीछे की ओर कुछ उठी होती है
- ऊँट की पीठ पर रखने की गद्दी जिसके नीचे और उपर के उठे हुए भागों में काठ रहता है
- तलवार या कटार का काठ का म्यान जिसपर चमडा या कपडा चढा रहता है