हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
कान
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
कान का हिंदी अर्थ
- वह इँद्रिय जिससे शब्द का ज्ञान होता है , सुनने की इँद्रिय , श्रवण , श्रुति , श्रोत्र
- कानन पारि न सुनत यहि ते नेको बेन हमारो ।—ठेठ॰, पृ॰ १५ , कान पूँछ फटकारना = सजग होना , सावधान होना , चैतन्य होना , तुरंत के आघात से स्वथ या तंद्रा से चैतन्य होना , जैसे—इतना सुनते ही वे कान पूँछ फटकार कर खड़े हुए , कान फटफटाना = कुत्तों का कान हिलाना जिससे फट फट का शब्द होता है , (यात्रा आदि में यहह अशुभ समझा जाता है , ) कान फुँकवाना = गुरुमंत्र लेना , दीक्षा लेना , कान फुकाना = दे॰ 'कान फुकवाना'
- सूनने की शक्ती , श्रवणशक्ती