हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
जानना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
जानना का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु की स्थिति, गुण, क्रिया या प्रणाली इत्यादि निर्दिष्ट करनेवाला भाव धारण करना, ज्ञान प्राप्त करना, बोध प्राप्त करना, अभिज्ञ होना, वाकिफ होना, परिचित होना, अनुभव करना, मालूम करना, जैसे,—(क) वह व्याकरण नहीं जानता, (ख) तुम तैरना नहीं जानते, (ग) मैं उसका घर नहीं जानता, संयो॰ क्रि॰—जाना, —पाना, —लेना
- तो मैं जानूँ = (१) (
- तो मैं समझूँ कि बड़ा भारी काम किया या बड़ी अनहोनी बात हो गई, जैसे,—(क) यदि तुम इतना कूद जाओ तो मैं जानूँ, (ख) यदि वह दो दिन में इसे कर लाए तो जानूँ, (२) (