Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

इज्जत

  • शब्दभेद : संज्ञा

इज्जत का हिंदी अर्थ

  • मान । मर्यादा । प्रतिष्ठा । आदर । उ॰—समझते हैं इज्जत को दौलत से बेहतर ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ५९३ ।मुहा॰—इज्जत उतारना=मर्यादा नष्ट करना । जैसे,—जरा सी बात के लिये वह इज्जत उतारने पर तैयार हो जाता है ।क्रि॰ प्र॰—करना=प्रतिष्ठा या संमान करना ।—खोना= अपनी मर्यादा नष्ट करना । जैसे,—तुमने अपने हाथों अपनी इज्जत खोई है ।—गँवाना=दे॰ 'इज्जत खोना' ।—जाना /> जैसे,—पैदल चलने से क्या तुम्हारी इज्जत चली जायेगी ।—देना=(१) मर्यादा खोना । जैसे,—क्या रुपए के लालच में हम अपनी इज्जत देंगे ? (२) गौरवान्वित करना । महत्व बढ़ाना । जैसे,—बरात में शरीक होकर आपने हमें बड़ो इज्जत दी ।—पाना=प्रतिष्ठा प्राप्त करना । जैसे,—उन्होंने इस दर्बार में बड़ी इज्जत पाई ।—बिगाड़ना=प्रतिष्ठा नष्ट करना । जैसे,—बदमाश भले आदमियों की राह चलते इज्जत बिगाड़ देते हैं ।—रखना=मर्यादा स्थिर रखना । बेइज्जती न होने देना । जैसे,—इस समय १००) देकर आपने हमारी इज्जत रख ली ।—लेना=इज्जत बिगड़ना ।—होना= आदर होना । जैसे,—उनकी चारों तरफ इज्जत होती है ।यौ.—इज्जतदार ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'इज्जत' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।