हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हिचकी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
हिचकी का हिंदी अर्थ
- एक शारीरिक कार्य जिसमें पेट या कलेजे की वायु कुछ रुक-रुककर गले के रास्ते निकलने का प्रयत्न करती है
- एक शारीरिक व्यापार जिसमें फेफड़े की वायु कुछ अटक-अटककर गले के रास्ते निकलने का प्रयत्न करती है, आवाज़ के साथ रुक रुक कर सांस निकलना
- पेट की वायु का झोंके के साथ ऊपर चढ़कर कंठ से धक्का देते हुए निकलना , उदरस्थ वायु के कंठ में आघात या शब्द के साथ निकलने की क्रिया , विशेष दे॰ 'हिक्का' , क्रि॰ प्र॰—आना , —लेना