Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

हवा

  • स्रोत : अरबी
  • शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग

हवा का हिंदी अर्थ

  • वह सूक्ष्म प्रवाह रूप पदार्थ जो भूमंडल को चारों ओर से घेरे हुए है और जो प्राणियों के जीवन के लिये सब से अधिक आवश्यक है , वायु , पवन , विशेष—दे॰ 'वायु' , क्रि॰ प्र॰—आना , —चलना , —बहना , यौ॰—हवाखोरी , हवाचक्की , हवागाड़ी = मोटर गाड़ी
  • भूत , प्रेत , (जिनका शरीर वायव्य माना जाता है)
  • अच्छा नाम , प्रभाव , प्रसिद्धि , ख्याति

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'हवा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।