Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

घुटना

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

घुटना का हिंदी अर्थ

  • पाँव के मध्य का भाग या जोड़ , जाँघ के नीचे और टाँग के ऊपर का जोड़ , टाँग और जाँघ के बीच की गाँठ , जैसे,—मारूँ घुटना फूटे आँख , —(कहावत)
  • घोटा जाना , पीसा जाना , जैसे,—वहाँ रोज भाँग घुटा करती है
  • साँस का भीतर ही दब जाना, बाहर न निकलना , रुकना , फँसना , जैसे,— वहाँ तो इतना धूआँ है कि दम घुटता है

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'घुटना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।