हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
एक्का
एक्का का हिंदी अर्थ
- गणना आदि के विचार से जो एक हो या एक से संबंद्ध हो।
- जिसके साथ और कोई न हो; अकेला; पद--एक्का-दुक्का = जो या तो अकेला हो या जिसके साथ कोई एक और हो।
- अकेला-दुकेला; पुं० दो पहियों वाली एक प्रकार की छोटी सवारी गाड़ी जिसमें एक घोड़ा जोता जाता है; ताश का वह पत्ता जिसमें एक ही बूटी होती है।