Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

दोष

दोष का हिंदी अर्थ

  • किसी चीज या बात में होनेवाली कोई ऐसी खराबी या बुराई जिसके कारण उसकी उपादेयता, महत्ता आदि में कमी या बाधा होती हो। ऐब। खराबी बुराई। (फॉल्ट) विशेष-इसके अनेक प्रकार और रूप होते हैं। यथा-(क) पदार्थ या रचना में किसी अंग या अंश का अभाव या न्यूनता। जैसे-आँख या कान का दोष, जिससे ठीक तरह से दिखाई या सुनाई नहीं देता। (ख) पदार्थ या रचना में होनेवाला कोई प्राकृतिक या स्वाभाविक दुर्गुण या विकार। जैसे-नीलम या हीरे का दोष; औषध या खाद्य पदार्थ का दोष। (ग) कर्ता के रचना-कौशल की कमी के कारण होनेवाली । कोई खराबी या त्रुटि। जैसे-वाक्य में होनेवाला व्याकरण-संबंधी दोष। (घ) रूप-रंग, शोभा, सौन्दर्य आदि में बाधक होनेवाला तत्त्व। जैसे चंन्द्रमा का दोष। सारांश यह कि किसी पदार्थ या वस्तु का अपने सम्यक् रूप में न होना अथवा आवश्यक गुणों से रहित होना ही उसका दोष माना जाता है। कुछ अवस्थाओं में परंपरा, परिपाटी, रीति नीति आदि के आधार पर भी और कुछ क्षेत्रों में पारिभाषिक वर्ग की भी कुछ ऐसी बातें स्थिर हो जाती हैं जिनकी गणना दोषों में होती है।
  • किसी चीज या बात में होनेवाला कोई ऐसा अभाव जिससे उसका ठीक या पूरा उपयोग न हो सकता हो। अपूर्णता। कमी। त्रुटि। (डिफेक्ट)

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'दोष' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।