हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
दोद
- शब्दभेद : संज्ञा
दोद का हिंदी अर्थ
- दर्शन । दीदार । उ॰— दीद बरदीद परतीत आवै नहीं, दूरि की आस विश्वास भारी ।—कबीर॰ रे॰, पृ॰ ५ ।यौ॰— दीद ए तर = अश्रपूर्ण नेत्र । आर्द्र आखें । दीद बरदीद = देखादेखी । आमने सामने । उ॰— दीद बरदीद हम नजरों देखा अजया अमर निसानी ।— कबीर श॰, पृ॰ ६२ । दीदबान = (१) देखमाल करनेवाला व्यक्ति । (२) निगरानी करने के लिये बना ऊँचा स्थान । दीदवानी = निगरानी । देखभाल । उ॰— करे घर की सब दीदवानी वही, देवे नेको बद की निशानी वही ।— दक्खिनी॰, पृ॰ ८६ ।