हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
धमक
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
धमक का हिंदी अर्थ
- भारी वस्तु के गिरने का शब्द, भार डालते हुए जमीन पर पड़ने की ध्वनि, आघात का शब्द
- पैर रखने की आवाज, पैर की आहट
- वह कंप जो किसी भारी वस्तु की गति के कारण इधर उधर मालूम हो, आघात आदि से उत्पन्न कंप या विचलता, जैसे,—(क) पत्थर इतने जौर से गिरा कि धमक से मेज हिल गई, (ख) रेल के पास आने पर जमीन में धमक सी मालूम होती हैं