हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ढाल
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
ढाल का हिंदी अर्थ
- तलवार, भाले आदि के आघात को रोकने का लोहे या गैंडे के चमड़े से बना कछुए की पीठ जैसा एक शस्त्र 2. आगे की ओर क्रमशः नीची होती गयी जमीन, उतार
- उतार, तिरछी, ढलवों भूमि, थाली के आकार के चमड़े का बना हुआ एक अस्त्र जो तलवार भाले इत्यादि के आक्रमण को रोकने के लिए धारण किया जाता है
- तलवार का वार झेलने व रक्षा का उपकरण, मध्यस्थ सहारा।