हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
डर
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
डर का हिंदी अर्थ
- दुःखपूर्ण मनोवेग जो किसी अनिष्ट या हानि की आशंका से उत्पन्न होता और उस (अनिष्ट या हानि) से बचने के लिए आकुलता उत्पन्न करता है, भय, भीति, ख़ौफ़, त्रास
- मन का वह क्षोभ या विकलता पूर्ण अनुभूति जो किसी प्रकार के उपस्थित या भावी कष्ट, विपत्ति, संकट आदि की आशंका से होती है, अनिष्ट की संभावना का अनुमान, आशंका, अंदेशा
- किसी बड़े व्यक्ति या बुज़ुर्ग से कुछ कहने में होने वाला संकोच