हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चिलम
- स्रोत : फ़ारसी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
चिलम का हिंदी अर्थ
- कटोरी के आकार का मिट्टी का एक बरतन जिसका निचला भाग चौड़ी नली के रूप में होता है
- मिट्टी, धातु आदि की एक तरह की नलीदार कटोरी जिस पर तंबाकू रखकर उसका धुआँ पीते हैं
- हुक्के़ के ऊपर रखा जाने वाला मिट्टी का नलीदार पात्र जिसमें तंबाकू रखकर तथा अँगारों से सुलगाकर पीते हैं; गाँजा और चरस पीने का पात्र