हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चस्का
चस्का का हिंदी अर्थ
- किसी काम या बात से होनेवाली तृप्ति या मिलनेवाले सुख के कारण फिर-फिर वैसी ही तृप्ति या सुख पाने के लिए मन में होनेवाली लालसापूर्ण प्रवृत्ति या मनोवृत्ति। चाट। जैसे-जूए या शराब का चस्का; गाना सुनने या बातें करने का चस्का।
- उक्त प्रकार की प्रवृत्ति का वह पुष्ट रूप जो आदत या बान बन गया हो। लत। क्रि० प्र०-पड़ना।-लगना।-लगाना। विशेष-इस शब्द का प्रयोग मख्यतः ऐसे ही कामों या बातों के संबंध में होता है जो लोक में या तो कुछ बरी या प्रायः अना वश्यक और व्यर्थ की समझी जाती हैं। साधारणतः भगवद्भक्ति का चस्का ' या ' साहित्य-सेवा का चस्का ' सरीखे प्रयोग देखने-सुनने में नहीं आते।