हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चढ़ना
चढ़ना का हिंदी अर्थ
- केवल पैरों की सहायता से यों ही अथवा हाथों का सहारा लेते हुए ऊपर की ओर बढ़ना। जैसे-(क) आदमियों का पहाड़ या सीढ़ियों पर चढ़ना। (ख) गिलहरियों या बंदरों का पेड़ों पर चढ़ना।
- कहीं चलने या जाने के लिए अथवा यों ही किसी चीज, जानवर, सवारी आदि के ऊपर बैठना या स्थित होना। आरोहण करना। जैसे-(क) घोड़े, झूले नाव, पालकी या रेल पर चढ़ना। (ख) किसी की गोद अथवा कंधे, पीठ, सिर आदि पर चढ़ना।