हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चबाना
चबाना का हिंदी अर्थ
- खाते समय किसी चीज को दाँतों से बार बार इस प्रकार दबाते हुए काटना या कुचलना कि वह छोटे-छोटे कणों में विभक्त हो जाय। मुहा०-चबा-चबाकर बातें करना बहुत धीरे-धीरे और रुक-रुककर बातें करना। (धूर्तता, बनावट आदि का सूचक)। चबे को चबाना = किए हुए काम को फिर-फिर करना। पिष्टपेषण करन।।
- पशुओं आदि का किसी को दाँतों से काटना।