हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बुर्ज
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
बुर्ज का हिंदी अर्थ
- क़िले आदि की दीवारों में, कोनों पर आगे की ओर निकला अथवा आस-पास की इमारत से ऊपर की ओर उठा हुआ गोल या पहलदार भाग जिसके बीच में बैठने आदि के लिए थोड़ा-सा स्थान होता है, प्राचीन काल में प्रायः इसपर रखकर तोपें चलाई जाती थीं, गरगज
- मीनार का ऊपरी भाग अथवा उसके आकार का इमारत का कोई अंग, क़िला, मीनार
- गुंबद, मंडप