हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बेड़ा
बेड़ा का हिंदी अर्थ
- बड़े लट्ठों, लकड़ियों या तख्तों आदि को एक में बाँधकर बनाया हुआ ढाँचा जिस पर बाँस का टट्टर बिछा देते हैं और जिस पर बैठकर नदी आदि पार करते हैं। तिरना। महा०-बेड़ा डूबना विपत्ति में पड़कर पूर्ण रूप से विनष्ट होना। (किसी का) बेड़ा पार करना या लगाना = किसी को संकट से पार लगाना या छुड़ाना। विपत्ति के समय सहायता करके किसी का काम पूरा कर देना या रक्षा करना।
- बहुत सी नाबों या जहाजों आदि का समूह। जैसे-उन दिनों भारतीय महासागर में अमरीकी बेड़ा आया हुआ था।