हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बैसाखी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
बैसाखी का हिंदी अर्थ
- वह लाठी जिसके सिर को कंधे के नीचे बगल में रखकर लँगड़े लोग टेकते हुए चलते हैं, इसके सिरे पर जो अदर्धचंद्रकार आड़ी लकड़ी (अड्डे के आकार की) लगी होती है, वही बगल में रहती, लँगड़े के टेकने की लाठी
- वैशाख मास की पूर्णिमा
- विशाखा नक्षत्रयुक्त वैशाख महीने की पूर्णमासी ; वह लकड़ी की टेक विशेष जिसको बगल में लगाकर लँगड़ा मनुष्य चलता है