हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बैर
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
बैर का हिंदी अर्थ
- किसी के साथ ऐसा संबंध जिससे उसे हानि पहुँचाने की प्रवृत्ति हो और उससे हानि पहुँचने का डर हो , अनिष्ट संबंध , शत्रुता , मनमुटाव, विरोध , अदावत , दुश्मनी , जैसे,—उन दोनों कुलो में पीढ़ियों का बैर चला आता था
- किसी के प्रति अहित कामना उत्पन्न करनेवाला भाव , प्रीति का बिल्कुल उलटा , वैमनस्य, दुर्भाव , द्रोह , द्वेष
- बैर का फल और पेड़