Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

बगुला भगत

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

बगुला भगत का हिंदी अर्थ

  • बगुला शिकार के समय शांत स्वभाव के साथ बिना हरकत खड़ा रहता जैसे कोई बहुत भला और सरल प्राणी है लेकिन जैसे ही कोई मछली उसके निकट आती है वो अत्यंत फुर्ती के साथ उसपर लपक पड़ता है और निगल जाता है और फिर वैसे ही शांत स्वभाव के साथ पुनः खड़ा हो जाता है. इसलिए लाक्षणिक तौर पर इसका अर्थ ऐसा मनुष्य है जो दिखने में तो भला मानस प्रतीत हो लेकिन वस्तव में वह बुरे स्वभाव का हो, वह जो देखने में बहुत धार्मिक तथा सीधा सादा जान पड़ता हो, पर वास्तव में बहुत बड़ा कपटी या धुर्त हो, धूर्त, कपटी, ठग, मक्कार, शठ, दुष्ट, चालाक, दग़ाबाज़, छलिया, झूठी आस्था रखने वाला
  • धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य
  • धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'बगुला भगत' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।