हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अलोक
अलोक का हिंदी अर्थ
- १. पातालादि लोक । परलोक ।२. जैन शास्त्रा नुसार वह स्थान जहाँ आकाश के अतिरिक्त धर्मास्तिकाय और अधर्मास्तिकाय आदि कोई द्रव्य न हो और जिसमें मोक्षगामी के सिवा और किसी की गति न हो । पु ३. बिना देखी बात । मिथ्यादोष । कलंक । निंदा । उ॰—(क) लक्ष्मण सीय तजी जब ते बन । लोक अलोकन पूरि रहे तन ।—रामचं॰, पृ॰ १८१ । (ख) पुत्र होई कि पुत्रिका यह बात जानि न जाइ । लोक लोकन मैं अलोक न लीजिये रघुराइ ।—रामचं॰, पृ॰ १६४ ।४. संसार का विनाश [को॰] ।यौ॰—अलोक सामान्य=अद्वितीय । असामान्य ।