हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अदालत
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
अदालत का हिंदी अर्थ
- न्यायालय , वह स्थान जहाँ बैठकर न्यायाधीश स्वत्व संबंधी झगड़ों पर विचार करता है
- —अदालत अपील=वह अदालत जहाँ किसी मातहत अदालत के फैसले की अपील हो , अदालत खफीफा=एक प्रकार की दीवानी अदालत जिसमें छोटे छोटे मुकदमे लिए जाते हैं , अदालत दीवाली=वह अदालत जिसमें संपत्ति या स्वत्व संबंधी बातों का निर्णय होता है , अदालत मराफाऊला=वह अदालत जिसमें पहले पहल दीवानी मुकदमा दायर किया जाय , अदालत मराफासामी=वहअदालत जिसमें अदालत मराफाऊल की अपील हो , अदालत मातहत=जिसके फैसले की अपील उसके ऊपर की अदालत में हुई हो , अदालत माल=वह अदालत, जिसमें मालगुजारी वा लगान संबंधी मुकदमे दायर किए जाते हैं
- —अदालत करना=मुकदमा लड़ना , अदालत होना= अभियोग चलना