Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

अदालत

  • स्रोत : अरबी
  • शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग

अदालत का हिंदी अर्थ

  • न्यायालय , वह स्थान जहाँ बैठकर न्यायाधीश स्वत्व संबंधी झगड़ों पर विचार करता है
  • —अदालत अपील=वह अदालत जहाँ किसी मातहत अदालत के फैसले की अपील हो , अदालत खफीफा=एक प्रकार की दीवानी अदालत जिसमें छोटे छोटे मुकदमे लिए जाते हैं , अदालत दीवाली=वह अदालत जिसमें संपत्ति या स्वत्व संबंधी बातों का निर्णय होता है , अदालत मराफाऊला=वह अदालत जिसमें पहले पहल दीवानी मुकदमा दायर किया जाय , अदालत मराफासामी=वहअदालत जिसमें अदालत मराफाऊल की अपील हो , अदालत मातहत=जिसके फैसले की अपील उसके ऊपर की अदालत में हुई हो , अदालत माल=वह अदालत, जिसमें मालगुजारी वा लगान संबंधी मुकदमे दायर किए जाते हैं
  • —अदालत करना=मुकदमा लड़ना , अदालत होना= अभियोग चलना

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'अदालत' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।