हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अच्छे
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : क्रिया-विशेषण
अच्छे का हिंदी अर्थ
- अच्छी या ठीक तरह से
- उपयुक्त या ठीक अवसर अथवा समय पर, जैसे-आप अच्छे आये, आप से भी सलाह ले लो, अव्य० एक अव्यय जिसका प्रयोग आश्चर्य, उपेक्षा आदि सूचित करने के लिए होता है, जैसे-आप भी अच्छे मिले जो पुस्तक ही हड़प गये, पुं० १. बड़े आदमी, श्रेष्ठ पुरुष; किसी के संबंध के विचार से श्रेष्ठ व्यक्ति या गुरु-जन, जैसे-तुम्हारी क्या गिनती है ! मैं तो तुम्हारे अच्छों से रुपये वसूल कर लूंगा
- हाँ, ठीक, ऐसा ? ऐसा है ?