Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

आसना

  • शब्दभेद : अकर्मक क्रिया

आसना का हिंदी अर्थ

  • होना । उ॰ —(क) है नाहीं कोइ ताकर रूपा । ना ओहि सन कोइ आहि अनूपा ।—जायसी ग्र॰, पृ॰ ३ । (ख) मरी उरी कि टरी बिथा, कहा खरी, चलि चाहि । रही कराहि कराहि आति अब मुँह आहि न आहि ।—बिहारी र॰, दो॰, ५६ ।विशेष—इस क्रिया का प्रयोग वर्तमान काल में ही मिलता है और इसका रूप 'आहि' या आहि का ही कोई विकारी रूप होता है ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'आसना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।