हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अ
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : स्वर
अ का हिंदी अर्थ
- संस्कृत और हिंदी वर्णमाला का पहला अक्षर, इसका उच्चारण कंठ से होता है इससे यह कंठ्य वर्ण कहलाता है, व्यंजनों का उच्चारण इस अक्षर की सहायता के बिना अलग नहीं हो सकता इसी से वर्णमाला में क, ख, ग आदि वर्ण अकार-संयुक्त लिखे और बोले जाते हैं
- संज्ञा और विशेषण शब्दों के पहले लगकर यह उनके अर्थों में फेरफार करता है, जिस शब्द के पहले यह लगाया जाता है उस शब्द के अर्थ का प्रायः अभाव सूचित करता है
- कहीं कहीं संज्ञा और विशेषण शब्दों के साथ यह अक्षर, शब्दों के अर्थ को दूषित भी करता है