पाब्लो नेरूदा के उद्धरण
सभी रास्ते एक ही लक्ष्य की ओर ले जाते हैं: दूसरों को यह बताना कि हम कौन हैं। हमें उस जादुई स्थान तक पहुँचने के लिए एकांत और कठिनाई, अलगाव और मौन से गुज़रना होगा, जहाँ हम अपना अलहदा नृत्य कर सकें और अपने दुःख भरे गीत गा सकें।
-
संबंधित विषय : जीवन