हिंदी के सबसे अधिक लोकप्रिय उपन्यासकार गुरुदत्त के प्रसिद्ध उपन्यास वाममार्ग का यह सम्पूर्ण पॉकेट संस्करण है। यह उपन्यास लेखक को चमत्कारपूर्ण लेखन-कला का श्रेष्ठ उदाहरण है। भारत के इतिहास के उस उथल-पुथल से भरे युग का यह जीता-जागता चित्र है जब परिर्व्तन और नवीनता के नाम पर अनैतिकता और अनाचार की शक्तियों ने लोगों के व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन को झकझोर डाला था। कथानक की रोचकता और घटना-प्रवाह को दृष्टि से यह एक बेजोड़ उपन्यास है।