अमेरिका में रिश्ते किस प्रकार बैमानी हो चुके हैं, इसका दिल दहका देने वाला वृतांत है 'उस स्त्री का नाम'। यह एक ऐसी भारतीय स्त्री की कहानी है जो पति की मृत्यु के पश्चात् दिल्ली की अपनी नौकरी छोड़कर अमेरिका में बसे बेटे के रियल एस्टेट के व्यवसाय में सहायता करने के लिए अमेरिका जा बसती है।