शब्दशक्ति और ध्वनि-सिद्धान्त प्रस्तुत पुस्तक में 'भारतीय काव्यशास्त्र' का एक भाग 'शब्द-शक्ति और धव्नि सिद्धांत' जिसमें संस्कृत के विद्ववानों और ग्रन्थों विशेषत: 'मम्मट' के आधार पर विवेच्य विषय से संबंधित सामाग्री संकलित की गई है। जो मीमांसा इस ग्रंथ में संकलित है उसे व्यवस्थित सरल सुबोध तथा स्वच्छ रूप में प3स्तुत करने का प्रयास किया गया है।