रिहाई प्रस्तुत पुस्तक में संकलित कहानियाँ जीवन के अलग-अलग रंगों को दर्शाती है। यह रंग कभी एक झूठी कहानी का सच, कभी छलावा, कभी रिहाई और वह जो कभी रास्ते में खो गई की सूरत में नज़र आता है। रचनाकार की कहानियों का फलक काफ़ी बड़ा है। इन कहानियों में एक दुनिया आबाद है जहाँ आपकों जाने अनजाने चेहरे नज़र आएँगे और ऐसे हालातों से आपकी भेंट होगी जिनसे आप रोज़ गुज़रते हैं।