मंगलसूत्र कहानी संग्रह है इसमें मानवीय संवेदनाओं का आर्श्चय जनक क्षेत्र इन कहानियों के अंतर्गत संजोया गया है। लेखक की सहानुभूति ग़रीबों एवं दलितों के प्रति, बेघरबार लोगों तथा गंदी बस्तियों में रहने वाले, सड़कों पर मारे-मारे फिरने वाले, शरीफ लोगों के प्रति है। जिन्हें अविश्वाल और निराशा के बीच जीवन गुज़ारना पड़ता है और उनके जीवन का यही शुद्ध रूप है।