'मन का चेहरा' आशा देवी का यह उपन्यास अलग तरह की ख़ूब ही रोचक उपन्यास है। हर व्यक्ति का मन अपना अलग चेहरा रखता है। और उसके ऊपरी चेहरे से हमेशा भिन्न होता है। इसी मूल भावना को लेकर यह उपन्यास लेखका ने लिखा है। ज उनके पहले के उपन्यासों से सदा भिन्न है। अत: मानव मन में मनोविश्लेषण में अद्वितीय और रोचकता में ख़ूब दिलचस्प है।