"इस कहानी का अंत नहीं" कहानियों की लेखिका ने बहुत से ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जिनसे आप पूर्व परिचित नहीं होंगे। या फिर उन्हें भिन्न अर्थों में लेते हैं। इस संग्रह की एक-एक कहानी के पीछे भोगी हुई पीड़ा, घुटन और विवश क्रोध है जो लेखिका को अंदर ही अंदर गलाते रहे हैं।