प्रस्तुत ग्रंथ से यह भी स्पष्ट है कि हिन्दी शब्द संपदा कितनी विशाल है। इससे जहां एक ओर शब्द की संकल्पना स्पष्ट होती है वहीं एक ही शब्द से अनेक शब्द सीखने की ओर अग्रसर होने का अवसर मिलता है। कैलाशचंद्र भाटिया भाषा विज्ञान तथा हिंदी भाषा के विविध पक्षों पर अनुसंधान के साथ-साथ साहित्य की नवीन विधाओं की ओर प्रवृत्त। कैलाश चंद्र भाटिया द्वारा हिंदी के 2000 प्रचलित शब्दों का चुनाव किया जाना एक अभिनंदनीय कार्य है।