हाशिये पर आदमी प्रस्तुत पुस्तक में लेखक ने समाज के प्रत्एक वर्ग की पीड़ा को उकेरा है। लेखक की कहानियाँ प्रेरक और विचरणीय है। इस संकलन की प्रत्येक कहानी किसी न किसी रूप में प्रत्येक व्यक्ति की मानसिकता को उद्वेलित करती है। इन कहानियों में ग़रीब वर्ग की पीड़ा को उकेरा गया है तो नारी की मानसिकता को यथार्थ धरातल पर प्रस्तुत करने का लेखक ने साहस प्रयास किया है।