एक इंच मुस्कान सुप्रसिद्ध कथाकार राजेन्द्र यादव जी व मन्नू भंडारी जी का साझे रूप से रचित एक सुपरिचित उपन्यास है हिंदी साहित्य में इस तरह के प्रयोग अमूमन असफल ही रहे थे लेकिन एक इंच मुस्कान ने पाठकों व आलोचकों का खूब दिल जीता एक यह एक बहुत ही रोचक उपन्यास है।