चित्रपट शांतिप्रसाद वर्मा जी का गद्य गीत संग्रह है। इस संग्रह को हिंदी गद्य गीतों का शुरूआती तीसरा या चौथा संग्रह माना जाता है। संग्रह के गीतों में भावों की सुंदरता,हृदयोच्छास की मार्मिकता और मधुर तथा सरल शब्द-निर्वाचन स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। संग्रह को सस्ता साहित्य मंडल ने मार्च 1932 में प्रकाशित किया।